बेहद तेज़ रफ़्तार से लोगों को संक्रमित कर रहे कोरोना वायरस ने देश को पस्त कर दिया है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र में गुरूवार को 61,695 नए मामले आए हैं और 349 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन संक्रमण का आंकड़ा 58,952 था और 278 लोगों की मौत हुई थी। इससे तुलना करें तो हालात बिगड़े हैं। और ये कब सही होंगे, कोई नहीं कह सकता।