बेहद तेज़ रफ़्तार से लोगों को संक्रमित कर रहे कोरोना वायरस ने देश को पस्त कर दिया है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है। महाराष्ट्र में गुरूवार को 61,695 नए मामले आए हैं और 349 लोगों की मौत हुई है। बीते दिन संक्रमण का आंकड़ा 58,952 था और 278 लोगों की मौत हुई थी। इससे तुलना करें तो हालात बिगड़े हैं। और ये कब सही होंगे, कोई नहीं कह सकता।
कोरोना का कहर जारी: महाराष्ट्र में 61,695, यूपी में 22,439 नए मामले
- देश
- |
- 15 Apr, 2021
बेहद तेज़ रफ़्तार से लोगों को संक्रमित कर रहे कोरोना वायरस ने देश को पस्त कर दिया है। महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में संक्रमण की रफ़्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है।

महाराष्ट्र में संक्रमण इतना ज़्यादा है कि राज्य में 35,87,478 लोग होम क्वारेंटीन हैं जबकि 27,273 इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन हैं। जबकि एक्टिव मामलों का आंकड़ा बढ़कर 6,20,060 तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में अब तक 59,153 लोगों की मौत कोरोना वायरस के कारण हो चुकी है।
उधर, अस्पतालों और श्मशानों-कब्रिस्तानों के हालात देखकर लोग ख़ौफ़जदा हैं।