उल्लू, एएलटीटी और डेसीफ्लिक्स जैसे 25 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सरकार ने सख्त रोक लगा दी है। इनके ऐप्स, वेबसाइटों और सोशल मीडिया खातों को भी बंद कर दिया गया है। अश्लील सामग्री दिखाने के आरोप में इनपर प्रतिबंध लगाया गया है। ये कंटेंट बच्चों और भारतीय संस्कृति के लिए ठीक नहीं माने गए। सरकार ने इंटरनेट कंपनियों को आदेश दिया है कि वे इन प्लेटफॉर्मों तक लोगों की पहुंच रोक दें।
अश्लीलता फैलाने के लिए उल्लू, एएलटीटी जैसे 25 ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर रोक
- देश
- |
- 25 Jul, 2025
सरकार ने Ullu, ALTT समेत 25 OTT प्लेटफॉर्म्स पर बैन क्यों लगाया है? जानिए कौन से कानून उल्लंघन हुए और यह कदम क्यों उठाया गया।

अश्लीलता फैलाने के लिए उल्लू, एएलटीटी जैसे 25 ओटीटी प्लेटफॉर्मों पर प्रतिबंध
इन प्लेटफॉर्मों पर ऐसी वेब सीरीज और वीडियो थे, जिनमें अश्लील दृश्य, नग्नता और आपत्तिजनक सामग्री थी। सरकार का कहना है कि इनमें कोई अच्छी कहानी या सामाजिक संदेश नहीं था। ये सामग्री सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारतीय दंड संहिता जैसे भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रही थी। साथ ही ये बच्चों के लिए हानिकारक थी। सरकार ने कहा कि इन प्लेटफॉर्म्स ने बार-बार दी गई चेतावनियों और सेल्फ-रेगुलेटरी नियमों का पालन नहीं किया, जिसके बाद यह कठोर कदम उठाया गया।