जो ‘ज़ी न्यूज़’ चैनल कुछ दिन पहले तक देश में कोरोना वायरस फैलने के लिये तब्लीग़ी जमात की छीछालेदार कर रहा था, अब वह खुद इस वायरस की चपेट में आ गया है। उसके ऊपर ये आरोप लग रहा है कि इस मामले में उसे जो सावधानी बरतनी चाहिये थी, वह नहीं बरती गई।
कोरोना का नया हॉट स्पाट बना ‘ज़ी न्यूज़’, 28 कर्मचारी पॉजिटिव, भयंकर लापरवाही के आरोप
- देश
- |
- |
- 20 May, 2020

‘ज़ी न्यूज़’ के 28 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। इस मामले में चैनल के प्रबंधन के ख़िलाफ़ भयंकर लापरवाही बरतने के आरोप हैं। आरोप है कि संपादक सुधीर चौधरी ने 33 प्रतिशत का नियम तोड़ते हुए 1 मई से ही शत-प्रतिशत कर्मचारियों को दफ्तर आने का फरमान जारी कर दिया और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा के इंतजाम भी नहीं किए गए। क्या इन लापरवाहियों को यूपी प्रशासन नज़रअंदाज़ कर देगा या जाँच कर कोई कार्रवाई भी करेगा?
‘ज़ी न्यूज़’ में 28 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इस ख़बर के सामने आने के बाद से ही इस चैनल और बाक़ी न्यूज़ चैनलों के कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।