सऊदी अरब में एक भयावह दुर्घटना में 45 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई। ये सभी एक बस से मक्का से मदीना जा रहे थे। बस सोमवार तड़के भयानक हादसे का शिकार हो गई। ये सभी यात्री हैदराबाद से थे। हादसा मदीना से क़रीब 25 किलोमीटर पहले हुआ जब बस की टक्कर एक डीजल टैंकर से हो गई और बस में आग लग गई। केवल एक यात्री इस हादसे में जिंदा बचा है।

हैदराबाद पुलिस कमिश्नर वी.सी. सज्जनार ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए बताया कि 9 नवंबर को हैदराबाद से जेद्दा के लिए 54 लोग रवाना हुए थे। इनका प्लान 9 से 23 नवंबर तक का था। इनमें से 8 लोग अलग से यात्रा कर रहे थे, इसलिए वो बच गए। बाक़ी 46 लोग मक्का से मदीना के लिए बस में सवार हुए थे। बस हादसे का शिकार हो गई।
ताज़ा ख़बरें

प्रधानमंत्री, तेलंगाना सीएम ने गहरा दुख जताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख जताया है। पीएम ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 'सऊदी अरब में हुए बस हादसे की खबर से मैं बेहद दुखी हूँ। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके साथ मेरी संवेदनाएँ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। रियाद में हमारा दूतावास और जेद्दा में वाणिज्य दूतावास हर संभव मदद मुहैया करा रहे हैं। हमारे अधिकारी सऊदी अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।'

रेवंत रेड्डी ने मुख्य सचिव के. रामकृष्ण राव और डीजीपी बी. शिवधर रेड्डी को निर्देश दिए कि विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से तुरंत संपर्क कर हादसे का पूरा ब्यौरा जुटाया जाए और पीड़ित परिवारों को हरसंभव राहत दी जाए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सचिवालय में कंट्रोल रूम शुरू कर दिया गया है।
देश से और ख़बरें

जिंदा बचे यात्री की मदद के लिए ओवैसी सक्रिय

हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बताया कि हादसे में सिर्फ एक व्यक्ति जिंदा बचा है। उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों से बात कर बचे हुए व्यक्ति को हरसंभव मदद पहुंचाने का अनुरोध किया है। ओवैसी के मुताबिक यात्रियों ने दो ट्रैवल एजेंसियों के जरिए बुकिंग कराई थी।

परिजन ट्रैवल एजेंसियों के तफ्तर पर उमड़े

सुबह से ही परिजन अल मक्का ट्रैवल एजेंसी और अन्य एजेंसियों के दफ्तरों पर उमड़ पड़े। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अल मक्का ट्रैवल एजेंसी ने बताया कि उनके जरिए 20 लोग गए थे। इनमें से 4 मक्का में ही रुक गए थे, बाकी 16 लोग बस में सवार थे। रिपोर्ट के अनुसार ऐजाज मोहम्मद ने बताया, 'हमें पता चला है कि मदीना से 25 किमी पहले बस की टक्कर डीजल टैंकर से हुई और बस में आग लग गई। अभी तक कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिली है। 9 नवंबर को ये सभी लोग सऊदी एयरलाइंस से हैदराबाद से रवाना हुए थे। मदीना जाने से पहले हमने बस और होटल की व्यवस्था को लेकर उनसे बात की थी, लेकिन अब किसी से भी संपर्क नहीं हो रहा।' उन्होंने कहा कि हमारे रियाद और मक्का के एजेंटों को मदीना भेजा गया है, वे वहां से पूरी जानकारी जुटा रहे हैं।
सर्वाधिक पढ़ी गयी ख़बरें
हादसे की वजह अभी साफ़ नहीं हुई है, लेकिन शुरुआती जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार और टैंकर से टक्कर के बाद आग लगना मुख्य कारण बताया जा रहा है। भारतीय दूतावास और सऊदी अधिकारियों की संयुक्त टीम घटनास्थल पर जाँच कर रही है। शवों को जल्द से जल्द भारत लाने की कोशिश की जा रही है। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे हैदराबाद को स्तब्ध कर दिया है।