देश में जितनी संख्या में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले आए हैं उनमें से 85 फ़ीसदी संक्रमण के मामले सिर्फ़ आठ राज्यों में हैं। इन 8 राज्यों में ही देश भर की कुल मौतों की 87 फ़ीसदी मौतें हुई हैं। ये 8 राज्य हैं- महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु, तेलंगाना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल।
कोरोना के 85 फ़ीसदी मामले और 87% मौतें सिर्फ़ 8 राज्यों में
- देश
- |
- 28 Jun, 2020
देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले में से 85 फ़ीसदी केस महाराष्ट्र, दिल्ली, तमिलनाडु जैसे आठ राज्यों में आए हैं। 87% मौतें भी इन्हीं राज्यों में हुईं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इन राज्यों में कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों को लगाया है। इसने कहा कि राज्यों को सहायता देने के लिए सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, महामारी विशेषज्ञ और वरिष्ठ संयुक्त सचिव स्तर के एक अधिकारी वाली 15 केंद्रीय टीमों को तैनात किया गया है। फ़िलहाल एक अन्य केंद्रीय टीम कोविड-19 के प्रबंधन के लिए चल रहे प्रयासों को मज़बूत करने के लिए गुजरात, महाराष्ट्र और तेलंगाना का दौरा कर रही है।