आफ़ताब और श्रद्धा वालकर के बीच रिश्ते बेहद घनिष्ठ थे। घर छोड़कर लिव-इन में रह रहे थे। आम जोड़ों की तरह दोनों के बीच झगड़े भी होते थे, बहस होती थी। और ऐसे ही झगड़ों व बहस के ग़ुस्से में हत्या तक हो गई। जैसा कि आम तौर पर झगड़ों में कई ऐसी वारदतें हुई हैं, आफताब ने ग़ुस्से में गला घोंट कर मार डाला। अब तक यह एक आम हत्या की तरह ही वारदात थी। लेकिन इसके बाद जो हुआ वह आम वारदात नहीं थी। इसके बाद जो हुआ वह वहशीपन था। पूरे देश को झकझोरने वाली हैवानियत थी। यह सब इसलिए था कि हत्या की वारदात को छुपाया जा सके!
श्रद्धा मर्डर केस: जानिए, रिश्ते बनने से हत्या तक की पूरी कहानी
- देश
- |
- 15 Nov, 2022
आफ़ताब और श्रद्धा वालकर के संबंध तो ऐसे शुरू हुए कि घर-परिवार को छोड़ दिया, लेकिन यही संबंध ऐसे ख़राब हुए कि हैवानियत की हदें पार कर दी गईं। जानिए, पूरे देश को झकझोरने वाली घटना की पूरी कहानी।

28 वर्षीय आफताब अमीन पूनावाला ने अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा को न सिर्फ़ कथित तौर पर मार डाला बल्कि उसके शरीर को 35 टुकड़ों में काट दिया। रिपोर्ट है कि वह कभी शेफ के रूप में प्रशिक्षित था और मांस काटने में माहिर था। आफताब ने ग़ुस्से में उसके शरीर पर मांस काटने वाले एक चाकू का इस्तेमाल किया, ताकि वह वारदात में पकड़े जाने से बच सके। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार आफताब ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने श्रद्धा के शव को टुकड़ों में काट दिया। बदबू नहीं आए इसलिए फ्रीज़ में स्टोर करने की तरकीब निकाली।