15 मिनट तक चली थी हवाई लड़ाई
अभिनंदन मिग-21 के छह पायलटों में से एक थे जो पाकिस्तानी हमले के फ़ौरन बाद कश्मीर से रवाना हुए थे। इसके अलावा दूसरे एयरबेस से सुखोई-30एमकेआई, मिराज-2000 और मिग-29 को भी पाकिस्तानी विमानों को रोकने के लिए लगाया गया था। 'टाइम्स ऑफ़ इंडिया' की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से लिखा गया है, 'हमें मालूम था कि बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी जल्दी करेगा।'
दोनों देशों की वायुसेना के बीच क़रीब 15 मिनट तक हवा में लड़ाई चली। इसी दौरान अभिनंदन ने एफ़-16 पर निशाना साधा था।