दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में भारी जीत के ठीक दो दिन बाद हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी (HCU) छात्र संघ चुनावों में ABVP-एसएलवीडी गठबंधन ने सभी छह केंद्रीय पदों पर क्लीन स्वीप किया। शिवा पालेपु को अध्यक्ष चुना गया (9 वोटों के मामूली अंतर से), जबकि देवेंद्र उपाध्यक्ष, श्रुति प्रिया महासचिव, सौरभ शुक्ला संयुक्त सचिव, ज्वाला प्रसाद खेल सचिव और वीनस सांस्कृतिक सचिव बने। 81 प्रतिशत मतदान के बीच लेफ्ट गठबंधन को करारी शिकस्त मिली। ABVP ने स्कूल स्तर पर काउंसलर और बोर्ड सदस्य पदों पर भी बहुमत हासिल किया। बीजेपी और एबीवीपी ने इस जीत का श्रेय जेन ज़ी यानी युवाओं की मौजूदा पीढ़ी को दिया। बीजेपी इसे भगवा लहर कह रही है। हालांकि पिछले दिनों जब नेता विपक्ष राहुल गांधी ने जेन ज़ी को लेकर बयान दिया था तो कहा गया कि राहुल गांधी जेन ज़ी से आह्वान कर देश में नेपाल जैसी अराजकता फैलाना चाहते हैं। जेन ज़ी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने ढंग से दावे और बयानबाज़ी कर रहे हैं।
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ABVP जीती, श्रेय Gen Z को, फिर राहुल के आह्वान पर आपत्ति क्यों?
- देश
- |
- |
- 21 Sep, 2025
Gen Z ABVP Rahul Gandhi: दिल्ली विश्वविद्यालय और हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनावों में ABVP की भारी जीत ने भारतीय राजनीति में जेनरेशन Z की भूमिका पर गरमागरम बहस छेड़ दी है। बीजेपी इसे "भगवा लहर" बता रही है। वहीं राहुल गांधी के Gen Z आह्वान पर अराजक कहती है।

हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सटी में एबीवीपी की भारी जीत