देश भर के 500 से ज़्यादा शिक्षाविद और एक्टिविस्ट लखनऊ विश्वविद्यालय में हिंदी के जाने माने प्रोफ़ेसर और दलित चिंतक डॉ. रविकान्त के समर्थन में आए हैं। उन्होंने एक साझा बयान जारी कर डॉ. रविकान्त पर 'हमले' की निंदा की है। उन्होंने मांग की है कि डॉ. रविकान्त के ख़िलाफ़ दर्ज की गई एफ़आईआर वापस ली जाए और उनपर 'हमले' को उकसाने वाले लोगों और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की जाए।