अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) ने अडानी मामले में भारत से मदद मांगी है। एसईसी गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर लगे 265 मिलियन डॉलर के रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के आरोपों की जांच कर रहा है। मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को सामने आये यूएस फेडरल कोर्ट के दस्तावेज़ से यह जानकारी सामने आई है।