अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग (SEC) ने अडानी मामले में भारत से मदद मांगी है। एसईसी गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर लगे 265 मिलियन डॉलर के रिश्वतखोरी और प्रतिभूति धोखाधड़ी के आरोपों की जांच कर रहा है। मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को सामने आये यूएस फेडरल कोर्ट के दस्तावेज़ से यह जानकारी सामने आई है।
यूएस में अडानी जांचः अमेरिकी रेगुलेटर SEC ने भारत से क्यों मदद मांगी
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अडानी समूह पर यूएस में लगे करप्शन के आरोप का मामला अभी खत्म नहीं हुआ है। यूएस रेगुलेटर एसईसी ने भारत सरकार से जांच में मदद मांगी है। दरअसल, एसईसी गौतम अडानी और सागर अडानी से पूछताछ करना चाहता है।

सागर अडानी और गौतम अडानी। फाइल फोटो।