अडानी समूह की कंपनियों के खिलाफ आर्थिक धोखाधड़ी मामले की जांच को लेकर विपक्ष ने आज सोमवार 6 फरवरी को संसद में जबरदस्त नारेबाजी की और संसद कैंपस में गांधी मूर्ति के नीचे धरना दिया। अडानी के मुद्दे पर सरकार की साख दांव पर लग गई है। आरबीआई द्वारा मामले की जांच, सेबी की सफाई, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का जवाब विपक्ष को संतुष्ट करने में नाकाम रहा है।