गुजरात के बंदरगाहों से पिछले पांच वर्षों (2020-2024) के दौरान अवैध ड्रग्स की तस्करी के बड़े खुलासे हुए हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इस अवधि में देश भर के बंदरगाहों पर 11,300 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स जब्त की गई, जिसमें से 65% (लगभग 7,383 करोड़ रुपये) गुजरात के बंदरगाहों से जब्त की गई। इनमें अकेले अडानी समूह के मुंद्रा पोर्ट से 6386 करोड़ की ड्रग्स शामिल है। यह जानकारी हाल ही में राज्यसभा में प्रस्तुत की गई।
नशे का कारोबारः गुजरात में अडानी समूह के पोर्ट से पांच साल में 6386 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई
- देश
- |
- |
- 27 Aug, 2025
Gujarat ports illicit drug seizures: इतनी जबरदस्त सर्विलांस और सुरक्षा के बीच गुजरात के पोर्ट नशे की तस्करी का सेंटर बन गए हैं। अडानी समूह के मुंद्रा और पिपावाव बंदरगाहों से 2020-2024 के बीच 11,300 करोड़ रुपये की अवैध ड्रग्स जब्त की गई।

मुंद्रा पोर्ट पर ड्रग्स की बरामदगी का फाइल फोटो