कांग्रेस के नेता और लोकसभा से निलंबित किए गए सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार एक प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि अगर जरूरत हुई तो वह लोकसभा से अपने निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मैंने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए उपमा के रूप में कुछ शब्दों का इस्तेमाल किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी या किसी भी व्यक्ति का अपमान करना उनका मकसद नहीं था। अधीर रंजन चौधरी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें पहले ‘फांसी पर चढ़ा दिया गया' है और फिर कहा जा रहा है कि मुकदमा चलाएंगे।
अधीर रंजन चौधरी अपने निलंबन के खिलाफ जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
लोकसभा से निलंबित कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने शनिवार कहा है कि अगर जरूरत हुई तो वह लोकसभा से अपने निलंबन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कर सकते हैं।

प्रेस कांफ्रेस करते अधीर रंजन चौधरी