तालिबान द्वारा अफ़ग़ानिस्तान पर किये गए कब्जे के बाद अब भारत के अलग-अलग हिस्सों में रह रहे अफ़ग़ान छात्रों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी हैं। इन छात्रों के वीजा जल्द खत्म होने वाले हैं, जिससे इनके सामने एक और संकट खड़ा हो गया है। इन छात्रों को अफ़ग़ानिस्तान में रह रहे अपने परिवार वालों की भी चिंता सता रही है।