ऐसे समय जब अफ़ग़ानिस्तान के बड़े हिस्से पर तालिबान ने क़ब्ज़ा कर लिया है और अमेरिकी सेना अपने देश लौट रही है, आतंकवाद से जूझ रहे इस देश ने भारत से सैन्य सहायता की गुहार लगाई है।
अफ़ग़ानिस्तान : सैनिक नहीं, सैन्य सहायता भेजे भारत
- देश
- |
- 14 Jul, 2021
भारत में अफ़ग़ान राजदूत फ़रीद मामंदज़ई ने कहा है कि यदि तालिबान से चल रही बातचीत टूट ही गई और अमेरिका की सेना लौट गई तो उनका देश भारत से सैनिक सहायता मांगेगा।

भारत में अफ़ग़ान राजदूत फ़रीद मामंदज़ई ने कहा है कि यदि तालिबान से चल रही बातचीत टूट ही गई और अमेरिका की सेना लौट गई तो उनका देश भारत से सैनिक सहायता मांगेगा। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इसका मतलब यह नहीं कि भारत अपनी सेना ही अफ़ग़ानिस्तान भेज दे।
उन्होंने मंगलवार को कहा, 'यदि ऐसी स्थिति आ गई कि तालिबान से बातचीत टूट गई तो हम भारत से सैनिक सहायता की मांगेगे। हम उम्मीद करेंगे कि भारत आने वाले कुछ साल तक हमे पहले से अधिक सैन्य सहायता दे।'