लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी
अग्निवीरों को सियाचिन और अन्य क्षेत्रों में वही भत्ता मिलेगा जो वर्तमान में सेवारत नियमित सैनिकों पर लागू है। सेवा शर्तों में अग्निवीरों के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा।
अग्निपथ स्कीम वापस नहीं होगी। जिनके खिलाफ एफआईआर दर्ज है, वो तीनों सेनाओं में कभी भी ज्वाइन नहीं कर सकेंगे। भारती सेना एक अनुशासित संगठन है। इसमें प्रदर्शन, तोड़फोड़ की कोई जगह नहीं है। इसमें सौ फीसदी वेरिफिकेशन होगा।
भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के लिए भर्ती प्रक्रियाः 24 जून से ऑनलाइन शुरू होगी भर्ती। 24 जुलाई को पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा शुरू होगी। दिसंबर अंत के पहले चरण में नामांकन होगा। 30 दिसंबर से पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा।