क्या अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग-787 विमान हादसे की वजह एक छोटा सा फ्यूल स्विच हो सकता है? हादसे से जुड़ी प्राथमिक जाँच रिपोर्ट में कहा गया है कि टेकऑफ़ के तुरंत बाद फ्यूल स्विच बंद हो गया था। तो सवाल है कि क्या किसी ने फ्यूल स्विच को ग़लती से या जानबूझकर बंद कर दिया था या फिर विमान में तकनीकी ख़राबी से यह अपनेआप बंद हो गया था?
7 साल पहले अमेरिका ने दी थी बोइंग-737 के फ्यूल स्विच में गड़बड़ी की चेतावनी!
- देश
- |
- 12 Jul, 2025
अमेरिकी एजेंसी ने 7 साल पहले ही बोइंग 737 विमानों में फ्यूल स्विच सिस्टम की संभावित गड़बड़ी को लेकर चेतावनी दी थी। क्या हालिया घटनाएं उसी लापरवाही का नतीजा हैं? जानिए पूरी रिपोर्ट।

विमान हादसे की रिपोर्ट के आधार पर कहा जा रहा है कि 260 लोगों की जान लेने वाले इस हादसे की वजह एक छोटा सा ईंधन स्विच हो सकता है। हैरानी की बात यह है कि 7 साल पहले 2018 में अमेरिका की एक एजेंसी ने ऐसी ही समस्या के बारे में चेतावनी दी थी। हालाँकि तब यह चेतावनी एडवाइजरी के रूप में सामने आई थी। उस एडवाइजरी में क्या कहा गया था, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर यह विमान हासदा क्या था और इसको लेकर क्या रिपोर्ट सामने आई है।