क्या अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग-787 विमान हादसे की वजह एक छोटा सा फ्यूल स्विच हो सकता है? हादसे से जुड़ी प्राथमिक जाँच रिपोर्ट में कहा गया है कि टेकऑफ़ के तुरंत बाद फ्यूल स्विच बंद हो गया था। तो सवाल है कि क्या किसी ने फ्यूल स्विच को ग़लती से या जानबूझकर बंद कर दिया था या फिर विमान में तकनीकी ख़राबी से यह अपनेआप बंद हो गया था?