संसद का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर रविवार को परंपरागत तौर पर होने वाली सर्वदलीय बैठक रखी गई। रेल दुर्घटनाओं से लेकर नीट पेपर लीक और जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले तक के मुद्दों पर गतिरोध होने और हंगामे के आसार के बीच सर्वदलीय बैठक हुई है।
बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, जानिए, क्या-क्या मांगें उठीं
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के बजट सत्र से पहले औपचारिक रूप से होने वाली सर्वदलीय बैठक में विभिन्न मांगें उठीं। जानिए, राजनीतिक दलों ने क्या राय रखी।

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान जेडी(यू) और वाईएसआरसीपी ने बिहार और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष श्रेणी के राज्य का दर्जा मांगा। जबकि टीडीपी ने इस मामले पर अजीब तरीके से चुप्पी साधे रखी।