क्या संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पेश किया जाएगा और क्या इसका पास होना तय है? विशेष सत्र से पहले रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कई सत्तारूढ़ दलों के साथ ही विपक्षी दलों ने महिला आरक्षण विधेयक को पारित करने की जोरदार वकालत की है।
सर्वदलीय बैठक: संसद सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पर दलों का जोर
- देश
- |
- 17 Sep, 2023
संसद के विशेष सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक का आख़िर एजेंडा क्या था? जानिए, दलों ने क्या मांगें रखीं।

विशेष सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने मंगलवार को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर सांसदों को नए संसद भवन में जाने के बारे में औपचारिक रूप से बताया। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सर्वदलीय बैठक के बाद कहा कि सभी विपक्षी दलों ने सोमवार से शुरू हो रहे संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण विधेयक पारित करने की मांग की है।