कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाये जाने के बाद यह मुद्दा अब भारत-पाकिस्तान के बीच से निकलकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद तक और दुनिया भर के कई देशों तक पहुंच चुका है। कश्मीर भारत के विभाजन के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच विवादास्पद मुद्दा रहा है।
अमेरिका ने कश्मीर को लेकर फिर जताई चिंता, कहा - चुनाव कराओ
- देश
- |
- 8 Sep, 2019
अमेरिका क्यों बार-बार कश्मीर के मुद्दे पर बात करता है, बावजूद इसके कि भारत उसे कई बार कह चुका है कि पाकिस्तान के साथ कोई भी बातचीत द्विपक्षीय स्तर पर होगी।

देश के बंटवारे के बाद पाकिस्तान की कबायली सेना ने कश्मीर पर हमला कर दिया था तो कश्मीर के महाराजा ने भारत से मदद माँगी थी। इस पर भारत ने उनसे भारत में विलय करने को कहा था तब राजा हरि सिंह मजबूरी में भारत के साथ विलय को तैयार हुए। लेकिन उन्होंने विलय की संधि में कश्मीर की स्वायत्तता की शर्त रख दी थी। यदि राजा हरि सिंह बिना किसी शर्त के विलय के तैयार हो जाते तो अनुच्छेद 370 का बखेड़ा ही खड़ा नहीं होता।