अमेरिका को क्या अब रूस के बाद ईरान से भी भारतीय तेल ख़रीद पर आपत्ति है? कम से कम अमेरिकी प्रशासन ने ईरान के ऊर्जा व्यापार को निशाना बनाने वाले अपने 'मैक्सिमम प्रेशर कैंपेन' के तहत गुरुवार को भारतीयों के ख़िलाफ़ एक बड़ा क़दम उठाया है। अमेरिकी वित्त विभाग के विदेशी संपत्ति नियंत्रण कार्यालय यानी ओएफएसी ने ईरान से तेल, पेट्रोलियम उत्पादों और पेट्रोकेमिकल्स के व्यापार में शामिल होने के आरोप में 9 भारतीय कंपनियों और 8 भारतीय नागरिकों पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए हैं। यह कार्रवाई ईरान के ऊर्जा निर्यात नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में अमेरिका की चल रही मुहिम का हिस्सा है। इसका मक़सद तेहरान की आय के स्रोतों को काटना है।