मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दिन ही जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ। चार दिनों में चार आतंकवादी हमले हुए। इसके बाद ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं। कभी सुरक्षा की स्थिति का आकलन तो कभी आतंकवादियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा। कभी प्रधानमंत्री तो कभी गृहमंत्री की उच्च स्तरीय बैठकें। अब गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। शाह ने दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में बैठक की अध्यक्षता की।
जम्मू कश्मीर में 4 आतंकी हमलों के बाद ताबड़तोड़ बैठकें, अब गृहमंत्री क्या करेंगे?
- देश
- |
- 16 Jun, 2024
केंद्र में नयी सरकार के आते ही जम्मू कश्मीर में एक के बाद एक हो रहे आतंकवादी हमले के बाद अब गृहमंत्री ताबड़तोड़ बैठकें क्यों ले रहे हैं? क्या आतंकवाद से लड़ने के लिए नयी रणनीति की तैयारी है?

गृहमंत्री ने 29 जून से शुरू होने वाली वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा की तैयारियों की भी समीक्षा की। उन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियानों को तेज करने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश दिए।