मोदी सरकार के शपथ ग्रहण के दिन ही जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमला हुआ। चार दिनों में चार आतंकवादी हमले हुए। इसके बाद ताबड़तोड़ बैठकें हो रही हैं। कभी सुरक्षा की स्थिति का आकलन तो कभी आतंकवादियों से निपटने की रणनीति पर चर्चा। कभी प्रधानमंत्री तो कभी गृहमंत्री की उच्च स्तरीय बैठकें। अब गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का जायजा लिया। शाह ने दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में बैठक की अध्यक्षता की।