केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 10 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को नई दिल्ली में दैनिक जागरण के कार्यक्रम में 'घुसपैठ, आबादी परिवर्तन और लोकतंत्र' विषय पर बोलते हुए मुस्लिम आबादी के बढ़ने को 'घुसपैठ' से जोड़ा। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम आबादी की वृद्धि दर 24.6% है, जो प्रजनन दर (फर्टिलिटी रेट) के कारण नहीं, बल्कि पाकिस्तान और बांग्लादेश से अवैध घुसपैठ के कारण हुई है। शाह ने 1951 से 2011 तक की जनगणना के आंकड़ों का हवाला दिया। लेकिन वर्तमान आंकड़ों को लेकर अस्पष्टता बरती। अमित शाह ने बाद में आंकड़ों को अपने एक्स हैंडल से ट्वी किया।