क्या मोदी सरकार कश्मीर पर आज कोई बड़ा फ़ैसला लेने वाली है? यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि आज (5 अगस्त को) सुबह 9.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। बता दें कि कश्मीर में केंद्र सरकार ने 35,000 से ज़्यादा जवानों की तैनाती कर दी है। इस बात को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं कि केंद्र सरकार ने कश्मीर में अतिरिक्त जवानों की तैनाती क्यों की है।