अमित शाह ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अरविंद केजरीवाल को दी गई अंतरिम जमानत को असमान्य फ़ैसला क़रार दिया। एएनआई को दिए इंटरव्यू में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, 'मेरा मानना है कि यह कोई नियमित फैसला नहीं है। इस देश में बहुत सारे लोग मानते हैं कि विशेष व्यवहार किया गया है।'
केजरीवाल की जमानत पर SC का फैसला सामान्य नहीं: अमित शाह
- देश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 15 May, 2024
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने आख़िर अरविंद केजरीवाल को दी गई जमानत को लेकर सवाल खड़े क्यों किए? जानिए, उन्होंने क्या कहा।

दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी अंतरिम जमानत याचिका मंजूर किए जाने के बाद 10 मई को रिहा कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल को 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दी है। साथ ही उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है इस दौरान उनके द्वारा चुनाव प्रचार करने पर कोई रोक या पाबंदी नहीं रहेगी। वह मुख्यमंत्री कार्यालय या सचिवालय नहीं जा सकते हैं और मुख्यमंत्री के रूप में किसी दस्तावेज पर हस्ताक्षर भी नहीं कर सकते हैं।
- Arvind Kejriwal
- Supreme Court
- Amit Shah
- Loksabha Election 2024