अक्टूबर 2023 में भी Apple ने भारत सहित कई देशों में उपभोक्ताओं को ऐसी ही सूचना भेजी थी और उन्हें उनके उपकरणों पर "राज्य-प्रायोजित" हमले की चेतावनी दी थी। यानी वो साइबर हमला कथित तौर पर सरकार द्वारा प्रायोजित था। लेकिन किस सरकार द्वारा था, यह आज तक साफ नहीं हो पाया है।