केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि खान को हुकूमत चला रहे एनडीए गठबंधन की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है। भारत के निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को राष्ट्रपति के चुनाव की तारीखों का एलान किया और उसके बाद ट्विटर पर लोगों ने भारत का राष्ट्रपति कौन हो सकता है, इसे लेकर चर्चा शुरू कर दी।
ट्विटर पर क्यों ट्रेंड कर रहे हैं राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान?
- देश
- |
- 10 Jun, 2022
एनडीए किसे राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार बनाएगा, इसे लेकर टीवी चैनलों से लेकर अखबारों और सोशल मीडिया पर जोरदार चर्चा चल रही है।

इन चर्चाओं के दौरान ही आरिफ मोहम्मद खान का नाम ट्रेंड करने लगा।
यहां इस बात का जिक्र करना बेहद जरूरी होगा कि राष्ट्रपति के चुनाव के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने पिछली बार चौंकाने वाले फैसला लिया था। 2017 में जब एनडीए की ओर से राष्ट्रपति के चुनाव के लिए रामनाथ कोविंद के नाम का एलान किया गया तो किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था।