सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को उस अवसर की याद में मनाया जाता है जब जनरल (बाद में फील्ड मार्शल) केएम करियप्पा ने 1949 में जनरल सर फ्रांसिस रॉबर्ट रॉय बुचर से भारतीय सेना की कमान संभाली थी। वो सेना के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ थे। केएम करियप्पा भारतीय सेना के पहले सेना प्रमुख बने।