कश्मीर को मरहम और पाक को लताड़
कल लंदन समेत यूरोप के भारतीय दूतावासों पर पाकिस्तान प्रायोजित कश्मीर प्रदर्शन हुए। इनमें गंभीर बात ये थी कि इनमें बड़ी संख्या में खालिस्तान समर्थक भी शामिल थे। कश्मीर में नागरिक आबादी को तत्काल राहत मिलनी चाहिए लेकिन हमें पाकिस्तानी इरादों को भी नाकाम करना है।