लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शनिवार को एक सनसनीखेज दावा करते हुए कहा कि 2020 में कृषि कानूनों के विरोध के दौरान तत्कालीन केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली को उन्हें धमकाने के लिए भेजा गया था। इस बयान ने बीजेपी और कांग्रेस के बीच तीखी राजनीतिक जंग छेड़ दी है। जहां बीजेपी ने राहुल के दावे को 'फर्जी' और 'मृत नेता की याद का अपमान' करार दिया, वहीं कांग्रेस ने दावा किया कि जेटली ने 10 जनपथ पर राहुल गांधी से मुलाकात की थी। इस विवाद में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी कूद पड़ीं, जिससे मामला और तूल पकड़ गया है।
फॉर्म लॉः अरुण जेटली की आड़ में राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की, सच क्या है
- देश
- |
- |
- 2 Aug, 2025
Farm Law, Rahul Gandhi, Arun Jaitely : राहुल गांधी ने शनिवार को एक कार्यक्रम में स्व. अरुण जेटली का नाम लेकर कहा कि कृषि कानूनों के संबंध में जेटली ने उन्हें धमकाया था। बीजेपी ने फौरन ही राहुल को घेर लिया। लेकिन सच क्या है, क्या राहुल से चूक हुई।

स्व. अरुण जेटली (बीजेपी) और नेता विपक्ष राहुल गांधी (कांग्रेस)