अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के मामले में चीन ने भी बयान जारी किया है। न्यूज एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक चीन ने कहा है कि दोनों देशों की सीमा पर हालात पूरी तरह स्थिर हैं।
तवांग झड़प: चीन ने कहा- सीमा पर हालात स्थिर हैं
- देश
- |
- 13 Dec, 2022
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति पूरी तरह स्थिर है और दोनों पक्षों ने राजनीतिक और सैन्य चैनल के जरिए सीमा विवाद के मुद्दे पर बातचीत को जारी रखा है।

9 दिसंबर को दोनों देशों के सैनिकों के बीच तवांग सेक्टर के यांगस्ते इलाके में हुई झड़प के बाद चीन की ओर से यह पहली प्रतिक्रिया आई है जबकि भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में बयान दिया है।
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा है कि भारत-चीन सीमा पर स्थिति पूरी तरह स्थिर है और दोनों पक्षों ने राजनीतिक और सैन्य चैनल के जरिए सीमा विवाद के मुद्दे पर बातचीत को जारी रखा है।