loader

तवांग झड़प: भारत-चीन के कमांडर्स में बातचीत, शांति बहाली पर जोर 

अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद पहली बार दोनों देशों के कमांडर्स की बातचीत 20 दिसंबर को हुई। इस बातचीत में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल यानी एलएलसी पर सीमा विवाद और अन्य मुद्दों को लेकर दोनों पक्षों के कमांडर्स ने अपनी-अपनी बात रखी।

बातचीत के बाद जारी किए गए संयुक्त बयान में कहा गया है कि बातचीत बेहद स्पष्ट रही और दोनों देशों के नेताओं के द्वारा तमाम मुद्दों को जल्द से जल्द सुलझाने के लिए दिए गए निर्देश के मुताबिक की गई।

9 दिसंबर को दोनों देशों के सैनिकों के बीच तवांग सेक्टर के यांगस्ते इलाके में झड़प हुई थी। इसमें दोनों देशों के जवान घायल हो गए थे। 

ताज़ा ख़बरें

विपक्ष के दबाव के बाद भारत की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस मामले में संसद में कहा था कि चीनी सैनिकों ने 9 दिसंबर को यांगस्ते इलाके में एलएसी पर अतिक्रमण कर यथास्थिति को एकतरफा बदलने की कोशिश की लेकिन हमारी सेना ने इसका दृढ़ता और बहादुरी से सामना किया। 

राजनाथ सिंह ने कहा कि इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों के बीच हाथापाई भी हुई है और भारतीय सेना ने चीनी सैनिकों को हमारे क्षेत्र में घुसपैठ करने से रोका और उनके इलाके में वापस जाने के लिए मजबूर कर दिया। 

arunachal tawang face off India & China agree on stability - Satya Hindi

मुद्दों को सुलझाने की कोशिश

संयुक्त बयान में कहा गया है कि दोनों पक्ष पूर्वी लद्दाख के पश्चिमी इलाके में सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं। बयान में आगे कहा गया है कि बातचीत के दौरान मुद्दों को सुलझाने पर जोर दिया गया जिससे एलएसी के पश्चिमी इलाके में शांति और स्थिरता की बहाली हो सके। दोनों ही पक्ष इस बात पर सहमत हुए कि वे एक-दूसरे के संपर्क में रहेंगे और सैन्य और कूटनीतिक रास्तों के जरिए बातचीत करते रहेंगे जिससे जल्द से जल्द बचे हुए मुद्दों का समाधान निकाला जा सके। 

सितंबर में भारतीय और चीनी सैनिकों ने गोगरा-हॉट स्प्रिंग क्षेत्र से डिसइंगेजमेंट किया था और इससे पहले दोनों देशों के कमांडर्स के बीच 16 दौर की बातचीत हुई थी। 

याद दिलाना होगा कि मई 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। 

देश से और खबरें

सीमाओं का निर्धारण नहीं 

बताना होगा कि दोनों देशों के बीच चार हजार किमी. लम्बी वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के कई इलाक़ों पर अकसर एक-दूसरे के सैनिकों के द्वारा अतिक्रमण की घटना होती है। अतिक्रमण की घटना इसलिए होती हैं क्योंकि दोनों देशों की सीमाएं निर्धारित नहीं हैं और दोनों की इसे लेकर अपनी-अपनी धारणाएं हैं।

सीमाओं पर गश्त के दौरान जब सेनाएं एक-दूसरे के मान्यता वाले इलाक़े में जानबूझ कर या ग़लती से प्रवेश कर जाती हैं तो सैनिकों के बीच कुछ तनातनी होती है और फिर ध्वज बैठकों या फ्लैग मीटिंग के द्वारा मसलों को सुलझा लिया जाता है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें