कभी कांग्रेस के विरोध में ही राजनीति की शुरुआत करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अऱविंद केजरीवाल ने अब कांग्रेस की तारीफ की है। यह तारीफ भी उन्होंने पत्र लिख कर की है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक का भी पद संभालने वाले अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस नेता सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखा है।
उन्होंने इन दोनों नेताओं को दिल्ली सेवा विधेयक पर संसद में साथ देने के लिए धन्यवाद दिया है। उन्होंने पत्र में यह भी लिखा है कि संविधान के सिद्धांतों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दशकों तक याद रखा जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने इस पत्र में लिखा है कि दिल्ली पर लाए गए विधेयक को आपकी पार्टी की ओर से खारिज किए जाने और इसके खिलाफ वोटिंग के लिए मैं दिल्ली के दो करोड़ लोगों की तरफ से कृतज्ञता वक्त करता हूं। उन्होंने संसद के बाहर और अंदर विधेयक के खिलाफ आवाज उठाने के लिए कांग्रेस पार्टी की तारीफ भी की है।