याचिका में और क्या कहा गया है अधिवक्ता विशाल तिवारी की याचिका में 2017 के बाद से उत्तर प्रदेश में हुई 183 मुठभेड़ों की जांच की भी मांग की गई है। इसमें इंडियन एक्सप्रेस की उस रिपोर्ट का भी हवाला है, जिसमें हाल ही में 183 एनकाउंटरों का जिक्र किया गया था।