अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक से ठीक दो महीने पहले नवंबर 2023, अडानी समूह की सहायक कंपनी होमक्वेस्ट इंफ्रास्पेस ने सरयू नदी के तट पर स्थित एक निर्जन क्षेत्र माझा जमथरा में 1.4 हेक्टेयर से अधिक जमीन खरीदी। यह जगह मंदिर परिसर से मात्र 6 किमी. पर है। अडानी समूह की सहायक कंपनी ने यह जमीन पूर्व भाजपा विधायक सी.पी. शुक्ला द्वारा स्थापित फर्म से खरीदी थी। शुक्ला ने इसे पिछले साल अयोध्या के एक निवासी से खरीदा था।
अयोध्या में बफर जोन की जमीन डी-नोटीफाई होकर अडानी-रामदेव-श्री श्री की संस्थाओं को कैसे मिली
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अयोध्या (फैजाबाद) में जमीन को यूपी सरकार ने बफर जोन के रूप में अधिसूचित किया गया , क्योंकि यह जमीन माझा जमथरा फील्ड फायरिंग और तोपखाने के अभ्यास के लिए आरक्षित सेना की जमीन के पास है।

यह अयोध्या का नाम बताने के लिए प्रतीकात्मक फोटो है। इस रिपोर्ट से इसका संबंध नहीं है।