प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार यूं ही छोटी दीवाली अयोध्या में नहीं मनाई। वो दरअसल, राम मंदिर का काम भी देखने आए थे। वही हुआ। बुधवार को राम मंदिर ट्रस्ट ने कहा कि वो जनवरी 2024 में राम मंदिर को आम जनता के लिए समर्पित कर देगा। इस सारे मामले में राम मंदिर खोलने की टाइमिंग पर नजर डालिए। जनवरी 2024 में राम मंदिर खुलेगा और मई 2024 में आम चुनाव होगा। तीन- चार महीने तक राम मंदिर का बनना इस देश का प्रमुख मुद्दा होगा। महंगाई, बेरोजगारी, गरीबी, भुखमरी जैसे मुद्दों को भूलकर सिर्फ राम मंदिर पर बात होगी। जनवरी 2024 में बहुत बड़े इवेंट की कल्पना कीजिए और बीजेपी की रणनीति की दाद दीजिए। अयोध्या के रास्ते 2024 का चुनाव फतह करने की तैयारी है।