अयोध्या के राम मंदिर-बाबरी मस्जिद मामले में 2019 के सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है। मशहूर कानून विशेषज्ञ प्रोफेसर जी. मोहन गोपाल ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ की हालिया टिप्पणियों की वजह से इस फैसले को चुनौती देने के लिए एक क्यूरेटिव पिटीशन दायर की जा सकती है। उनका कहना है कि चंद्रचूड़ की टिप्पणियाँ अयोध्या फ़ैसले पर सवाल उठाती हैं और इसे कमजोर करती हैं।