Rahul Gandhi Defamation Case: सेना पर की गई टिप्पणी को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज मानहानि केस में उन्हें जमानत मिल गई है। अब सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें इस मामले में स्थायी राहत भी मिल सकेगी?
राहुल के वकील ने तर्क दिया कि राहुल गांधी निर्दोष हैं और उनके ख़िलाफ़ कोई अपराध सिद्ध नहीं होता। इसके विपरीत, शिकायतकर्ता के वकील ने दावा किया कि गांधी के बयान ने सेना की गरिमा और सम्मान को ठेस पहुंचाई और इसका उद्देश्य सैनिकों का मनोबल तोड़ना था।
हाई कोर्ट ने यह भी कहा कि निचली अदालत ने सभी तथ्यों और परिस्थितियों पर विचार करने के बाद राहुल गांधी को तलब करने का सही फ़ैसला लिया था। इस फ़ैसले के बाद राहुल गांधी के पास कोर्ट में पेश होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था।