loader

ऑस्ट्रेलिया में मोदी के भव्य स्वागत के बीच कल बीबीसी फिल्म का प्रदर्शन

पीएम मोदी पर बनी बीबीसी की डॉक्युमेंट्री अभी भी उन्हें और बीजेपी को परेशना कर रही है।  ऑस्ट्रेलिया में मंगलवार को जहां पीएम मोदी छाए रहे और वहां के प्रधानमंत्री ने मोदी को बॉस तक कह डाला लेकिन उसी ऑस्ट्रेलिया में कल बुधवार को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। यह डॉक्यूमेंट्री ऑस्ट्रेलिया की संसद में दिखाई जाएगी। यह वही डॉक्यूमेंट्री है, जिसका प्रदर्शन भारत में रोकने की कोशिश की गई थी।

भारत के द टेलीग्राफ, ब्रिटेन के द इंडीपेंडेंट ने इस संबंध में खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि भारत से जुड़े या भारत समर्थक संगठन कैनबरा में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री इंडिया: द मोदी क्वेश्चन की स्क्रीनिंग करेंगे।

ताजा ख़बरें
द टेलीग्राफ के मुताबिक स्क्रीनिंग प्रवासी संगठनों के समूह द्वारा होगी। जिनका कहना है कि मोदी सरकार भारत में भारतीय संविधान को रौंद रही है। हम बीबीसी डॉक्यूमेंट्री के जरिए लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की संसद किराए पर अपनी कई जगहों की पेशकश करती है। यह स्क्रीनिंग मानव अधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल के साथ भारतीय डायस्पोरा समूहों द्वारा आयोजित एक निजी कार्यक्रम है। इसका सरकार से कोई मतलब नहीं है। 
एमनेस्टी के अलावा, स्क्रीनिंग में शामिल संगठनों में हिंदू फॉर ह्यूमन राइट्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के अलावा मुस्लिम कलेक्टिव शामिल हैं। पेरियार-अंबेडकर थॉट सर्कल-ऑस्ट्रेलिया, मानवतावाद परियोजना और संस्कृति-केंद्रित अनुसंधान और मूल्यांकन केंद्र भी शामिल हैं।
मोदी अपनी तीन दिवसीय ऑस्ट्रेलिया यात्रा पर हैं। जहां मंगलवार को उनका भव्य स्वागत हुआ। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस के साथ द्विपक्षीय जुड़ाव और व्यापारिक समुदाय के साथ बैठकों के अलावा, वह अगले दिन अल्बनीज के साथ एक मेगा सामुदायिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। 
बुधवार शाम कैनबरा में डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के समय तक मोदी ऑस्ट्रेलिया से बाहर जा चुके होंगे।

द टेलीग्राफ के मुताबिक बीबीसी के दो भागों वाली डॉक्यूमेंट्री में गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में 2002 में उनके राज्य में नरसंहार के दौरान मोदी के कार्यों की जांच की गई है। स्क्रीनिंग के बाद एक चर्चा होगी जो गुजरात दंगों के साथ-साथ 2014 से उनकी निगरानी में भारत पर केंद्रित होगी। वक्ताओं में जेल में बंद गुजरात पुलिस अधिकारी संजीव भट्ट की बेटी आकाशी भट्ट, आकार पटेल शामिल हैं। आकार पटेल भारत में एमनेस्टी इंटरनेशनल के पूर्व प्रमुख हैं।
ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर डेविड शूब्रिज और जॉर्डन स्टील जॉन के अलावा ऑस्ट्रेलियाई ग्रीन्स के दोनों सदस्य - स्क्रीनिंग-सह-चर्चा में भी बोलेंगे। दो सीनेटरों ने अपनी उपनेता महरीन फ़ारूक़ी के साथ, अल्बानीज़ को पत्र लिखकर "प्रधान मंत्री मोदी के साथ चल रहे मानवाधिकारों के हनन के बारे में चिंता जताने का आग्रह किया है जो कई अल्पसंख्यक समूहों के उत्पीड़न में शामिल हैं।" 
देश से और खबरें
एक बड़े भारतीय समुदाय वाले विभिन्न देशों में कई पश्चिमी राजनेताओं की तरह, पत्र पर हस्ताक्षर करने वालों ने इस मुद्दे पर कई आशंकाओं का हवाला दिया है। इसमें कहा गया है कि हमने पंजाबियों, कश्मीरियों, मानवाधिकार प्रचारकों के साथ-साथ मुस्लिम और सिख समुदायों सहित व्यापक भारतीय प्रवासियों से सुना है, जो भारत में अपने रिश्तेदारों और धर्म, अभिव्यक्ति, विरोध और उनकी स्वतंत्रता के भविष्य के बारे में गहराई से चिंतित हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें