कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर सबसे ज़्यादा चिंता महाराष्ट्र और गुजरात को लेकर जताई जा रही है। लेकिन कुछ राज्य ऐसे भी हैं, जहां अभी तो मामले ज़्यादा नहीं हैं लेकिन आने वाले दिनों में ये डेंजर ज़ोन बन सकते हैं। इनमें पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड शामिल हैं।