भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन अब 'क्लिनिकल ट्रायल मोड' में नहीं रही। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया यानी डीसीजीआई ने गुरुवार को क्लिनिकल ट्रायल मोड का वह ठप्पा हटा दिया। यानी कोवैक्सीन को अब सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया की कोविशील्ड की तरह ही सामान्य रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है। 'क्लिनिकल ट्रायल मोड' टैग हटाने का मतलब है कि अब उस वैक्सीन को लगवाने से पहले लोगों को सहमति वाले एक फ़ॉर्म पर दस्तख़त करने की ज़रूरत नहीं होगी।