पहले सरकार ने कहा था कि जिनका कमज़ोर इम्युनिटी है, उन पर कोवैक्सीन का असर कम होगा। लेकिन अब कंपनी ऐसे लोगों से यह टीका लेने से मना कर रही है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि टीका लेने के बाद सांस लेने में दिक्क़त हो सकती है, चेहरा और गला सूज सकता है, दिल की धड़कन बढ़ कती है, कमज़ोरी लग सकती है, सिर चक्कर दे सकता है और शरीर पर चकत्ते उभर सकते हैं। लेकिन कंपनी ने ये बातें टीका जारी करते वक़्त नहीं कही थीं।
इस टीके को भारत के घरेलू कोरोना उपचार के रूप में देखा जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके संयंत्र का मुआयना किया था और इसे कोरोना उपचार में विश्व को भारत की देन बताया था।