कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनके और कांग्रेस के खिलाफ मीडिया में अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस काफी मजबूत है और पार्टी के अंदर कोई परेशानी नहीं है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।