loader

मेरे और कांग्रेस के खिलाफ अभियान चलाया गया: राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उनके और कांग्रेस के खिलाफ मीडिया में अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस काफी मजबूत है और पार्टी के अंदर कोई परेशानी नहीं है। राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को जयपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस उनको और कांग्रेस को बदनाम करने का काम करते हैं और इस काम में मीडिया भी शामिल है। उन्होंने कहा कि यह कहना कि कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई, कांग्रेस पार्टी बिखर गई, बिल्कुल गलत है।

पिछले 3 महीने से ज्यादा वक्त से कई राज्यों का पैदल दौरा कर राजस्थान पहुंचे राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी जीवित है, कांग्रेस विचारधारा के दम पर लड़ती है और आने वाले वक्त में बीजेपी को हराकर दिखाएगी।

Bharat Jodo Yatra 100 days Rajasthan - Satya Hindi

युद्ध की तैयारी में है चीन 

तवांग में हुई झड़प को लेकर उन्होंने कहा कि चीन के खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। चीन लद्दाख और अरुणाचल प्रदेश के छोर पर अपनी जबरदस्त तैयारी कर रहा है। भारत की सरकार सोई हुई है और वह कुछ सुनना नहीं चाहती। राहुल ने कहा कि चीन की तैयारी घुसपैठ की नहीं बल्कि युद्ध करने की है और हमारी सरकार इस बात को छुपाती है। 

ताज़ा ख़बरें
केरल की वायनाड सीट से सांसद राहुल गांधी ने कहा कि वे लोग जो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप थे और वे बीजेपी के दबाव में आ गए। बताना होगा कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं।
Bharat Jodo Yatra 100 days Rajasthan - Satya Hindi

राहुल ने कहा कि उन्हें भारत जोड़ो यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि आज के वक्त में नेताओं और जनता के बीच में दूरी पैदा हो गई है और उन्होंने इस दूरी को खत्म करने के लिए भारत जोड़ो यात्रा पर निकलने का फैसला किया।

राहुल ने स्वीकार किया कि कांग्रेस  ने भी बीते वक्त में गलतियां की हैं। उन्होंने कहा कि देश के लोग एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं और उनमें भाईचारा है। उन्होंने कहा कि प्रेम और भाईचारा ही इस देश की संस्कृति है और इसे बदला नहीं जा सकता है।

Bharat Jodo Yatra 100 days Rajasthan - Satya Hindi

उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक अन्याय हो रहा है, कुछ लोगों के पास बहुत पैसा है और करोड़ों लोग ऐसे हैं जिनके पास कुछ नहीं है और यह सब को दिख रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि देश को विजन देने का काम कांग्रेस ही कर सकती है। 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह सवाल कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछा जाना चाहिए। 

राजस्थान में अगले साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। लेकिन पिछले ढाई साल से राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के गुटों के बीच सियासी तल्खी बनी हुई है। इसे लेकर पार्टी की काफी किरकिरी भी हो चुकी है।

भारत जोड़ो यात्रा के जरिए राहुल गांधी की कोशिश कांग्रेस को मजबूत करने की है। यह यात्रा 3570 किमी. लंबी है। इस यात्रा के जरिए कांग्रेस देश के कई राज्यों में लोगों के बीच पहुंचने की कोशिश कर रही है और जब यह यात्रा पूरी होगी तो देखना होगा कि अगले आम चुनाव से पहले क्या पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार कर पाई है। 

देश से और खबरें

चुनौतियों का पहाड़ 

राहुल गांधी के सामने कांग्रेस को जिंदा करने की चुनौती है। साल 2023 में 10 राज्यों में विधानसभा के चुनाव होने हैं। कांग्रेस 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बुरी तरह शिकस्त खा चुकी है। अब उसके सामने 2024 का चुनाव करो या मरो वाला है। ऐसे में राहुल गांधी को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ ही पार्टी के तमाम पदाधिकारियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ कदम से कदम मिलाते हुए कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में जीत दिलानी होगी। इसके साथ ही विपक्षी दलों के नेताओं से तालमेल कायम रखते हुए बीजेपी के सामने एक मजबूत फ्रंट बनाने की चुनौती भी कांग्रेस और राहुल गांधी के सामने है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें