राहुल गांधी की कन्याकुमारी से कश्मीर तक की करीब 3500 किलोमीटर की भारत जोड़ो यात्रा का आज अंतिम दिन था। पांच महीने तक चली इस यात्रा का आज समापन हो गया। यात्रा के समापन पर होने वाली एक रैली का आयोजन किया गया जिसको कश्मीर में हो रही बर्फबारी के बाद भी राहुल गांधी ने संबोधित किया। रैली में विपक्ष के कई नेता शामिल हुए। माना जा रहा था कि इस रैली के बहाने कांग्रेस विपक्षी एकता को प्रदर्शित करने की कोशिश करने वाली थी, जोकि आगामी लोकसभा चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा था।