कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा का कायदे से गुरुवार को पहला ही दिन है लेकिन यात्रा पूरे रंग में आ चुकी है। यात्रा कन्याकुमारी से बहुत आगे निकल चुकी है और वहां से आ रही सूचना बता रही है कि राहुल गांधी पूरी तरह से आम लोगों से मिलने-जुलने की कोशिश कर रहे हैं। रास्ते में खड़ी भीड़ से अगर कोई भी निकलकर उनके पास आ रहा है तो उससे वो जरूर मिलते हैं। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के लिए संजीवनी का काम करेगी।