सूरज पाल जाटव, जिसे नारायण साकार विश्व हरि या 'भोले बाबा' के नाम से भी जाना जाता है,राजस्थान के कुख्यात पेपर लीक आरोपी को जानता था। यह खुलासा राजस्थान पुलिस ने किया है। राजस्थान पुलिस के मुताबिक, भोले बाबा जब भी राजस्थान आता था तो दौसा में हर्षवर्धन मीणा के यहां रुकता था। एडीजीपी (स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप) वी के सिंह ने कहा कि मीणा राजस्थान 2020 जूनियर इंजीनियर परीक्षा (जेईएन) भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मुख्य आरोपी है।