शनिवार को भारत में कोरोना का कहर चरम पर है। 24 घंटे में देश में इस वायरस के संक्रमण के 1035 मामले सामने आये हैं और 40 लोगों की मौत हुई है। यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। ये आंकड़े केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किये हैं। 11 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित कुल लोगों की संख्या 7,447 हो चुकी है जबकि 239 लोगों की मौत हो चुकी है। 643 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।