ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमें शनिवार सुबह तक 238 यात्रियों की मौत और 900 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। भारतीय रेलवे के इतिहास में पूर्व में भी इस तरह के कई बड़े हादसे हो चुके हैं जिसके बाद रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं। पेश है विभिन्न वर्षों में हुए प्रमुख रेल हादसों और इससे हुई मौतों को लेकर यह जानकारी।