ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार की शाम बड़ा रेल हादसा हुआ जिसमें शनिवार सुबह तक 238 यात्रियों की मौत और 900 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। भारतीय रेलवे के इतिहास में पूर्व में भी इस तरह के कई बड़े हादसे हो चुके हैं जिसके बाद रेलवे की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए हैं। पेश है विभिन्न वर्षों में हुए प्रमुख रेल हादसों और इससे हुई मौतों को लेकर यह जानकारी।
1981 में हुआ था सबसे बड़ा रेल हादसा, तब 800 यात्री मरे थे
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
भारत में कई बड़े रेल हादसे हुए हैं। क्रोनॉलजी समझिए। उन घटनाओं को हम सत्य हिन्दी पर इसलिए बता रहे हैं कि केंद्र में कोई भी सरकार रही हो, ट्रेन, ट्रैक और यात्रियों की सुरक्षा उसका चिन्ता या प्राथमिकता का विषय नहीं रही हैं। जानिए पिछले कुछ हादसेः

ट्रेन हादसे की फाइल फोटो।