loader
पटना में लगाया गया पोस्टर

मणिपुर की घटना के विरोध में बिहार भाजपा प्रवक्ता ने दिया इस्तीफा

मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई यौन हिंसा की बर्बरतापूर्ण घटना और इस पर कड़ी कार्रवाई नहीं होने के विरोध में बिहार भाजपा प्रवक्ता विनोद शर्मा ने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह बिहार भाजपा ने प्रवक्ता के साथ ही मीडिया पैनलिस्ट के पद पर भी थे। 

विनोद शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इसके साथ ही उन्होंने पटना में विभिन्न स्थानों पर इस्तीफा की होर्डिंग -पोस्टर लगाकर इसकी जानकारी आम लोगों को दी है। 

होर्डिंग में विनोद शर्मा ने घटना के लिए मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। घटना के लिए उन्हें जिम्मेदार बताया है‌। उन्होंने लिखा है कि ऐसे नेतृत्व के साथ वो काम नहीं कर सकते हैं। 

दिनकर की कविता के साथ लगाया इस्तीफा का पोस्टर

इस्तीफा को लेकर लगाए गए पोस्टरों पर उन्होंने राष्ट्र कवि रामधारी सिंह दिनकर की एक कविता की दो लाइन भी लिखी है। इसमें लिखा है कि - 

समर शेष है, नहीं पाप का भागी केवल व्याघ्र,  जो तटस्थ है, समय लिखेगा उनका भी अपराध,

आगे लिखा है, 

भारत की बहन, बेटियां करे चित्कार शर्म करो, बेटी बचाओ का नारा देने वाली मोदी सरकार

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को संबोधित कर उन्होंने इस पोस्टर पर लिखा है कि माणिपुर में बेटियों को पूर्ण नग्न कर भीड़ में सड़कों पर घुमायें जाने के कारण पूरे विश्व में भारत शर्मसार हुआ है, जिसके लिए मणिपुर के भाजपा के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह पूर्ण जिम्मेदार है और इसका बचाव करने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं। ऐसे नेतृत्व में काम करते हुए मुझे आत्मग्लानी एवं कलंकित महसूस कर रहा हूं । इसलिए तत्काल पार्टी के पदों और पार्टी से इस्तिफा देता हूं। 

पीएम मणिपुर सीएम को बर्खास्त नहीं करना चाहते

अपने इस्तीफे पर विनोद शर्मा ने कहा कि मणिपुर की घटना से पूरा विश्व चिंतित है। वहां के सीएम कहते हैं कि यह सब घटना तो बहुत के साथ हो रही है। पीएम मोदी इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे। 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा कार्रवाई की बात कहे जाने के बावजूद हमारे पीएम सोए हुए हैं। वह मुख्यमंत्री को बर्खास्त करना नहीं चाहते हैं। इसलिए मुझे लगा कि इस घटना पर मैं इस्तीफा तो दे सकता हूं। 

जेपी नड्डा को भेजे इस्तीफा में यह लिखा है 

विनोद शर्मा ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भेजे अपने इस्तीफा में लिखा है कि मणिपुर में भारतीय बेटियों को निर्वस्त्र कर जुलूस में सड़कों पर घुमाए जाने और मणिपुर के भाजपा मुख्यमंत्री द्वारा 80 दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं करने और प्रधानमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री को बर्खास्त नहीं किए जाने के कारण पूरे विश्व में भारत का चेहरा शर्मशार हुआ है। 

मैं अपने सभी पदों और पार्टी से इस्तीफा देता हूं। मैं राष्ट्र प्रेम, बेटी बचाओ और भारतीय सनातन संस्कृति का झांसा देने वाली भाजपा में कार्य कर मैं अपने को कलंकित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने लिखा है कि, अगर प्रधानमंत्री मोदी जी में थोड़ी भी इंसानियत होती तो तत्काल मुख्यमंत्री बिरेन सिंह को बर्खास्त कर देते या प्रधानमंत्री पद से खुद इस्तीफा दे देते। अतः आपसे आग्रह है कि मेरा इस्तीफा तत्काल स्वीकार करें। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें