एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने सुप्रीम कोर्ट में दलील दी है कि बिहार में चल रही विशेष गहन संशोधन (SIR) प्रक्रिया में आधार और राशन कार्ड जैसे व्यापक रूप से उपलब्ध दस्तावेजों को स्वीकार न करने का चुनाव आयोग (ECI) का फैसला "बेतुका" और "मनमाना" है। ADR ने कहा कि यह प्रक्रिया लाखों वोटरों, विशेष रूप से गरीब और हाशिए पर रहने वाले समुदायों, जैसे मुसलमानों, दलितों और प्रवासी मजदूरों, के मताधिकार को छीन सकती है।
Bihar SIR: एडीआर का सुप्रीम कोर्ट में ECI को कड़ा जवाब- आधार शामिल न करना बेतुका, मनमाना
- देश
- |

- |
- 26 Jul, 2025

Bihar SIR Controversy ADR Reply: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने बिहार SIR पर चुनाव आयोग को जवाब देते हुए कहा कि आधार और राशन कार्ड को बाहर रखना "बेतुका" है। एडीआर ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है।

बिना मान्यता वाले दलों की आय 223% कैसे बढ़ गई? ADR की चौंकाने वाली रिपोर्ट
























